पटना: जमुई (Jamui) के लक्ष्मीपुर थाना (Laxmipur Police Station) क्षेत्र के बेलाताड़ गांव में शादीशुदा प्रेमी (Married Lover) और प्रेमिका की ग्रामीणों ने जबरदस्ती शादी करवा दी। मिली जानकारी के अनुसार युवक बुधवार दोपहर अपनी विवाहित प्रेमिका (Married Girlfriend) से मिलने पहुंचा था।
इस बात की सूचना लड़की के परिजनों को मिली। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को पकड़ा। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों (Villagers) की भीड़ इकट्ठा हो गई।
जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने बुधवार की रात दोनों की शादी करा दी। यह घटना जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है। युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना (Laxmipur Police Station) क्षेत्र के सुखासन गांव के रहने वाले अजय यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई।
2 साल पहले सावित्री की हो चुकी है शादी
प्रेमिका सावित्री की शादी (Marriage) 2 साल पहले हुई थी, लेकिन उसके पति ने किसी कारण से उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद से सावित्री अपने माता-पिता के साथ ही रहती है। वहीं, अजय यादव तीन बच्चों के पिता है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी अजय यादव (Ajay Yadav) बुधवार दोपहर होली (Holi) के दिन अपनी प्रेमिका सावित्री कुमारी से मिलने पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों (Villagers) ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
बताते चलें इस पूरे मामले का Video सोशल मीडिया (Video Social Media) पर काफी तेजी से Viral हो रहा है जिसके कारण यह मामला चर्चा में है। Video में दोनों एक दूसरे से प्रेम करने की बात को स्वीकार कर रहे हैं।
Video में अजय यादव कह रहा कि पिछले एक साल से सावित्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग शुरू होने के कुछ महीने में ही सावित्री के साथ शादी कर ली थी।
युवक Video में यह भी कह रहा है कि शादी मर्जी से की है। लोगों ने बताया कि अजय यादव और सावित्री के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था। अजय अपनी प्रेमिका (Lover) से मिलने के लिए लगातार उसके गांव आया करता था।
अजय की पत्नी काफी चिंतित कर रही है पति का इंतजार
इधर, शादी का वीडियो अजय के घर वाले और उसकी पत्नी बबीता देवी ने भी देखा है। पति की दूसरी शादी (Marriage) का Video देख बबीता देवी काफी चिंतित और उदास है। बबीता देवी ने फोन पर बताया कि मेरी शादी 10 वर्ष पहले हुई है।
बुधवार दोपहर को पता चला कि अजय ने दूसरी शादी (Marriage) कर ली है। हमारे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। अब हम कहां जाएंगे। अब जो घरवाले कहेंगे, वहीं करेंगे। मुझे अपने पति का इंतजार है।