पटना: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के करीबी गब्बू सिंह (Gabbu Singh) के ठिकानों पर आज सुबह से चल रही इनकम टैक्स (Income Tax) की छापेमारी (Raid) को लेकर पत्रकारों की ओर से पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि CBI और ED हम पर दबाव नहीं बना सकती है।
इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला
ठेकेदार गब्बू सिंह के उनके करीबी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि करीबी क्या होता है? जो करना है करने दीजिए।
यह जानी हुई बात है कि BJP के विरोधी जहां रहते हैं वहां सीबीआई (CBI) , ईडी (ED) और इनकम टैक्स (Income Tax) एक्टिव हो जाती है।
इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। ललन सिंह ने यह भी कहा कि करीबी होना कुछ नहीं होता है।
अपना काम लोग करते रहें। यह पहले से जानी हुई बात थी कि बिहार में ऐसा होगा।