सुशांत सिंह मौत के मामले में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट की दाखिल, रिया के परिवार को दी क्लीनचिट

News Update
2 Min Read
2 Min Read

Sushant Singh Rajput Death Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में CBI ने रिया और उनके परिजनों को क्लीन चिट देते हुए मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है।

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के ऊपर जो आरोप लगाए थे और रिया ने सुशांत के परिवार पर जो आरोप लगाए थे, दोनों केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। CBI ने 2020 अगस्त में सुशांत केस टेकओवर करके जांच शुरू की थी।

4 साल की जांच के बाद CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक, रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है। CBI को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे साबित हो सके कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया था।

सुशांत की मौत 2020 में हुई थी। करीब 4 साल 4 महीने के बाद CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की गई। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है।

चैट्स में कोई छेड़छाड़ नहीं

CBI की जांच के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पास विकल्प है कि वे ‘प्रोटेस्ट पेटिशन’ मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं।

CBI ने एम्स के Expert से सुशांत के सुसाइड केस की जांच करवाई थी। सुशांत सुसाइड केस में एम्स फॉरेंसिक टीम ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था।

जांच से पता चला था चैट्स में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी। रिया चक्रवर्ती सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रही है और खुद सुशांत सुसाइड केस में गृहमंत्री अमित शाह से जांच की मांग कर चुकी है।

Share This Article