साहिबगंजः महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई की जांच उस समय अटक गई, जब घटना के समय रूपा तिर्की जो कपड़े पहनी थी, वो नहीं मिल पाई।
इस संबंध में सीबीआई की टीम रूपा तिर्की के परिजनों से भी संपर्क की, लेकिन वो कपड़े नहीं मिल पाए। वहीं, पोस्टमार्टम के समय बनी जब्ती सूची से भी ये कपड़े गायब हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय रूपा जो कपड़े पहनी थी, सीबीआई उसकी फॉरेंसिक जांच करवाकर कुछ जानकारी हासिल करना चाहती है।
इसके लिए सीबीआई के एक पदाधिकारी ने पिछले दिनों उनके परिजनों से भी सम्पर्क किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
पोस्टमार्टम के समय थाने में जब्त कर लिये जाते हैं कपड़े
बता दें कि अक्सर ऐसे मामलों में संबंधित थाना पुलिस पोस्टमार्टम के समय मृतक या मृतका के कपड़े जब्त कर थाने में सुरक्षित रख लेती है, ताकि जरूरत होने पर उसकी जांच कराई जा सके।
सीबीआई को यहां की पुलिस से रूपा तिर्की की जो भी सामान जब्ती सूची मिली है, उसमें उनके ये कपड़े नहीं हैं।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने तत्काल रूपा के क्वार्टर से मिली उनकी वर्दी को ही जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।
जब्ती सूची पर हस्ताक्षर करने वाले पुलिसकर्मियों से पूछताछ
घटना के बाद रूपा की वर्दी उसके बेड पर ही रखी मिली थी। घटना से कुछ देर पहले ही रूपा थाना से अपने क्वार्टर लौटी थी।
इस बीच सीबीआई डीएसपी पी गोरेला ने भी जब्ती सूची पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी हासिल की।