साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में सीबीआई अब क्राॅस चेक करने में जुट गई है।
इसके तहत अब तक जितने लोगों से पूछताछ की है, उनमें घटना को लेकर एक तरह की बातें जितने लोगों ने कही है उसे एक फ्रेम में रखकर आगे क्रॉस चेक करना चाहती है।
बता दें कि सीबीआई (CBI) अब तक इस मामले में 10 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अगले तीन दिनों में सीबीआई और आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की तैयारी में है। इनमें रूपा तिर्की की एक बैचमेट भी शामिल है।
एक वीक में आएगी फाॅरेंसिक जांच रिपोर्ट
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम को अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह तक फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। उससे पहले सीबीआई (CBI) संबंधित लोगों से पहले चरण की पूछताछ पूरी कर लेना चाहती है।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई (CBI) अबतक जितने लोगों से पूछताछ की है, उनमें घटना को लेकर एक तरह की बातें जितने लोगों ने कही है उसे एक फ्रेम में रखकर आगे क्रॉस चेक करना चाहती है।
चर्चा है कि पूछताछ में कुछ ऐसी बातें भी सामने आई हैं, जो उलझाने वाली हैं। लिहाजा सीबीआई जांच की दिशा को आगे बढ़ाने से पहले उन उलझी हुई गुत्थियों को सुलझा लेना चाहती है।
अब रिपोर्ट तय करेगी जांच की दिशा
फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही सीबीआई (CBI) जांच की दिशा तय करेगी। उधर, बुधवार को भी सीबीआई के पदाधिकारी दिनभर नए परिसदन स्थित अपने कैम्प दफ्तर में रहकर रिपोर्ट तैयार करने में जुटे रहे।