रूपा तिर्की मामले में CBI की आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की तैयारी, एक बैचमेट भी शामिल

News Aroma Media
1 Min Read

साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में सीबीआई अबतक साहिबगंज में 10 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

अगले तीन दिनों में सीबीआई और आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की तैयारी में है। इनमें रूपा तिर्की की एक बैचमेट भी शामिल है। माना जा रहा है कि गुरुवार से सीबीआई इन लोगों से पूछताछ शुरू करेगी।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम को अक्तूबर के पहले सप्ताह तक फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिल जाने की उम्मीद है। उससे पहले सीबीआई संबंधित लोगों से पहले चरण की पूछताछ पूरी कर लेना चाहती है।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने अब तक जितने लोगों से पूछताछ की है, उनसे जो जानकारियां मिली हैं उन्हें क्रॉस चेक करना चाहती है।

चर्चा है कि पूछताछ में कुछ ऐसी बातें भी सामने आई हैं, जो उलझाने वाली हैं। लिहाजा सीबीआई जांच की दिशा को आगे बढ़ाने से पहले उन उलझी हुई गुत्थियों को सुलझा लेना चाहती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही सीबीआई जांच की दिशा तय करेगी। उधर, बुधवार को भी सीबीआई के पदाधिकारी दिनभर नए परिसदन स्थित अपने कैम्प दफ्तर में रिपोर्ट तैयार करने में जुटे रहे।

Share This Article