CBI ने की तैयारी, रूपा तिर्की मौत मामले में कोर्ट में सौंपेगी रिपोर्ट

Central Desk
2 Min Read

साहिबगंज: CBI ने महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की (Roopa Tirkey) मौत मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपने की तैयारी पूरी कर ली है। सीबीआई यह रिपोर्ट धनबाद CBI कोर्ट में पेश करेगी।

बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर CBI इस मामले की जांच बीते साल सितम्बर में शुरू की थी। CBI सूत्रों का दावा है कि रूपा की मौत की गुत्थी सुलझा ली गई है।

अनुसंधान पूरा हो जाने के बाद न्यायालय (Court) में रिपोर्ट सौंपने के लिए CBI  अब पेपर वर्क का काम शुरू कर दिया है।

2018 बैच की अवर निरीक्षक रूपा तिर्की का शव बीते साल तीन मई की रात को यहां पुलिस लाइन स्थित उनके सरकारी क्वार्टर (government quarters) के कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिला था। परिजनों ने रूपा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रांची हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था।

पुलिस कर रही थी जांच

सूत्रों ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा CBI को अनुसंधान का जिम्मा सौंपे जाने से पहले रूपा तिर्की की मौत की जांच जिला पुलिस कर रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में जिरवाबाड़ी (बोरियो) थाना में आत्महत्या (suicide) के लिए प्रेरित करने के आरोप में उसी के बैचमेट शिव के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

CBI को जिला पुलिस के अनुसंधान में कई तकनीकी त्रुटी मिली है। CBI इस बात पर भी हैरान है कि फंदे से लटकी रूपा तिर्की को नीचे उतारने के बाद किसी एमबीबीएस डॉक्टर से जांच तक नहीं कराई गई।

कायदे से डॉक्टर से जांच कराने के बाद उन्हें मृत घोषित किया जाना चाहिए था। इस मामले की जांच में CBI के सामने कई चौकान्ने वाले तथ्य आया है।

CBI के फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने रूपा तिर्की के सरकारी क्वार्टर की जांच एवं घटना के बाद मौका ए वारदात से जब्त सामानों की अलग-अलग फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट (forensic investigation report) को केंद्र में रखकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।

Share This Article