रूपा तिर्की मौत मामले की जांच कर रही CBI को हाथ लगे अहम सुराग, नगर थाना के ASI से मांगे संबंधित दस्तावेज

Central Desk
1 Min Read

साहिबगंज: सहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद सीबीआइ (CBI) टीम सोमवार को एक बार फिर नगर थाने के एएसआइ प्रमोद कुमार से पूछताछ की।

साथ ही सीबीआइ (CBI) ने महिला थाना में दर्ज कुछ अन्य मामलों से संबंधित दस्तावेज भी उनसे मांगे, जिसे दोपहर में प्रमोद कुमार ने सीबीआइ के अस्थायी कार्यालय में जाकर सौंप दिया। इस दौरान सीबीआइ अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की।

इसके बाद सीबीआइ (CBI) अधिकारी दोपहर करीब दो बजे अपने कार्यालय से निकले और मिर्जाचौकी, पीरपैंती होते हुए भागलपुर की ओर रवाना हो गए।

जांच के केंद्र में ये बिंदु

सूत्रों की मानें तो सीबीआइ (CBI) अधिकारियों को रूपा तिर्की की मौत मामले में कुछ अहम जानकारी मिली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में सीबीआइ अधिकारी आवश्यक जानकारी एकत्र कर रहे हैं। जांच के केंद्र में भूमि विवाद और महिला थाने में दर्ज मामले हैं।

सीबीआइ अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि रूपा तिर्की को जनवरी 2021 के बाद कोई केस अनुसंधान के लिए क्यों नहीं दिया गया था। वैसे नवंबर 2020 में ही रूपा महिला थाना प्रभारी बनी थी।

Share This Article