कोलकाता: केंद्रीय जांच एजेंसियों ने चिटफंड घोटाला मामले में जांच तेज कर दी है।
टावर ग्रुप के खिलाफ जांच कर सीबीआई ने शुक्रवार को जादूगर पीसी सरकार जूनियर के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास में छापेमारी की और उनसे पूछताछ की।
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि जांच में पता चला कि टावर ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में पीसी सरकार जूनियर ने हावड़ा के फुलेश्वर में 12 एकड़ जमीन में एक होटल का धंधा शुरू किया था।
इसके लिए सरकार ने टावर ग्रुप के निदेशक रमेंदु चटर्जी से सात करोड़ रुपये लिये थे। यह रुपये किस आधार पर लिये गये थे और क्या कागजी कार्रवाई हुई थी, इस सिलसिले में उनसे कागजपत्र मांगे गए हैं।
साथ ही वह कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर भी थे। इसके पहले भी सीबीआई ने पीसी सरकार जूनियर को सीबीआई कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की थी।