कोलकाता सहित देशभर के 13 ठिकानों पर CBI की RAID

CBI की कार्रवाई उस FIR के बाद हुई जो यूको बैंक की शिकायत पर बैंक में काम करने वाले दो सपोर्ट इंजीनियरों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई थी

News Aroma Media
1 Min Read

UCO Bank IMPS Transactions: CBI ने इस साल नवंबर में UCO Bank  में 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध IMPS लेनदेन (IMPS Transactions) के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और कोलकाता व मैंगलोर के 13 स्थानों की तलाशी ली है। CBI के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरके गौड़ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान सोमवार देर रात तक जारी रहा। CBI की कार्रवाई उस FIR के बाद हुई जो यूको बैंक की शिकायत पर बैंक में काम करने वाले दो सपोर्ट इंजीनियरों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई थी। इसमें लगभग 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन का आरोप लगाया गया।

14 हजार खातों से IMPS लेनदेन हुआ

एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम, ईमेल अभिलेखागार और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (Electronic Evidence) बरामद किए गए।

यह आरोप लगाया गया कि 10 नवंबर 2023 और 13 नवंबर 2023 के बीच 14 हजार खातों से IMPS लेनदेन हुआ। इसी सिलसिले में छापेमारी (Raid) हुई है।

Share This Article