बीरभूम हिंसा मामले में शामिल लोगों की तलाश में CBI का छापा

News Aroma Media
1 Min Read

कोलकाता: बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में हुए नरसंहार में शामिल लोगों की तलाश में बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कई जगह छापे मारे हैं।

नौ लोगों को जिंदा जलाए जाने की इस घटना में हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने जांच शुरू की है।

सीबीआई की 30 सदस्यी टीम पांच हिस्से में बंट चुकी है। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि इस घटना में 70-80 लोग शामिल हैं।

इनमें से 11 लोगों को दबोचा जा चुका है। इनसे पूछताछ जारी है। बाकी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

सीबीआई को हाई कोर्ट ने यह विशेषाधिकार दिया है कि जिस पर भी संदेह हो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस नरसंहार में अपने परिवार को खोने वाले मिहिलाल शेख बुधवार को बगटुई गांव लौट आए हैं। सीबीआई ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

सीबीआई ने मौके पर सबसे पहले पहुंचे अग्निशमन कर्मियों और पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की है। जांच एजेंसी इन सभी से पूछताछ कर सकती है।

Share This Article