CBI Raids in Scam Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक सहित पार्षदों के आवासों पर छापे मारे हैं।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कथित स्कूल भर्ती घोटाले (School Recruitment Scams) में संलिप्तता के आरोप में बृहस्पतिवार को एक विधायक और दो पार्षदों सहित तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेताओं के आवासों पर एक साथ छापेमारी की।
फिलहाल छापेमारी जारी
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय Agency ने मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम और कोलकाता नगर निगम (K.M.C.) के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापा मारा है।
अधिकारी ने Media को बताया कि यह छापेमारी कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) की जांच के तहत की जा रही है।
हालांकि फिलहाल छापेमारी (Raid) जारी है। हम उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जिनके घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है।’ अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी चल रही है।