नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) के प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार (State Government) के अनुरोध पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
CBI ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। इस मामले की जांच पहले SIC विजिलेंस थाना (SIC Vigilance Station) ईटानगर इस मामले को देख रहा था, लेकिन अब जांच CBI ने अपने हाथ में ले ली है।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपों में आयोग द्वारा 29 जुलाई 2018 और 10 नवंबर 2018 को आयोजित APPSC 2017 में प्रारंभिक और मुख्य दोनों के प्रश्न पत्रों के लीक होने और अयोग्य उम्मीदवारों का चयन शामिल है।
मामले में आगे की जांच जारी
एक अधिकारी ने कहा कि सियांग, पूर्वी सियांग, ऊपरी सियांग, ईटानगर (Itanagar), अहरलागुन आदि जिलों (सभी अरुणाचल प्रदेश में) सहित नौ अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली गई।
जांच एजेंसी ने मामले से संबंधित कई आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख बरामद किए हैं।
बयान में कहा गया है कि टीम ने अरुणाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा APTET-2016 के हस्तलिखित प्रश्न भी जब्त किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।