रांची: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की नई दिल्ली स्थित विशेष अपराध शाखा ने बुधवार को धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में ऑटो और मोबाइल चोरी की दो और प्राथमिकी दर्ज की है।
सीबीआई ने बुधवार को बताया कि सीबीआई ने एक प्राथमिकी ऑटो चोरी के मामले में दर्ज है, जिस ऑटो से जज उत्तम आनंद को टक्कर मारी गई है।
सीबीआई ने दूसरी प्राथमिकी मोबाइल चोरी के मामले में दर्ज की है।उक्त मोबाइल इस केस में गिरफ्तार ऑटो चालक के सहयोगी राहुल कुमार वर्मा के पास से बरामद किया गया था, जो चोरी का निकला था।
राहुल ने धनबाद के संत अंथोनी चर्च के समीप हिल कॉलोनी निवासी पूर्णेंदू विश्वकर्मा के घर से मोबाइल की चोरी की थी।
धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में ऑटो चालक लखन वर्मा और उसका सहयोगी राहुल कुमार वर्मा न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों से सीबीआई की टीम रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।
दूसरी ओर धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत को 41 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक सीबीआइ के हाथ इस मामले में खाली हैं।
लिहाजा मामले की जांच कर रहे स्पेशल सेल ने इनाम की राशि को पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख रुपये कर दिया है।
बुधवार को सीबीआइ ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर चिपका कर लोगों से हत्या का सुराग देने की अपील की है।
इसके पूर्व स्वतंत्रता दिवस के दिन सीबीआई के स्पेशल सेल ने न्यायाधीश की मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए पांच लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी।
सीबीआई ने शहर के सभी चौक चौराहों पर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश के हत्यारों या उससे संबंधित कोई भी जानकारी रखता हो तो वह सीबीआइ स्पेशल क्राइम ब्रांच वन नई दिल्ली कैंप सीएसआइआर सत्कार गेस्ट हाउस धनबाद मे इसकी सूचना दे या सीबीआइ के एसपी सह मामले के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला को मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दें। जानकारी देने वालों को सीबीआइ 10 लाख का इनाम देगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।