पटना: RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) की पत्नी व बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी (Rabri Devi) से सोमवार को पटना (Patna) में उनके सरकारी आवास पर CBI ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूछताछ की।
इस दौरान CBI ने करीब 5 घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की। CBI के जाने के बाद राबड़ी देवी विधान परिषद पहुंची।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने डिप्टी सीएम (Deputy CM) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस पूरे मामले की जानकारी ली।
सुबह जिस वक्त CBI राबड़ी आवास पहुंची, उस समय डिप्टी CM तेजस्वी यादव व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) विधानसभा में थे। वहीं हाल में ही स्वदेश लौटे लालू प्रसाद यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के दिल्ली आवास पर हैं।
रेलवे में कुछ आयोग लोगों को नौकरी देने का आरोप
बता दें कि CBI ने राबड़ी देवी को मामले में पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले यह पूछताछ CBI ऑफिस में होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए CBI की टीम उनके घर पर ही पूछताछ के लिए तैयार हो गई।
इस मामले में CBI ने पिछले साल मई और अगस्त में राबड़ी देवी समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव जब वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे इस दौरान उन पर जमीन के बदले रेलवे में कुछ आयोग लोगों को नौकरी देने का आरोप है।
लालू यादव, उनकी पत्नी और उनकी 2 बेटी समेत 16 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस मामले की जांच CBI कर रही है और उसने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी दो बेटी समेत 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) की है।
इनमें से 14 लोगों के खिलाफ CBI ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। इस मामले में अदालत ने 14 मार्च को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया है।
इस मामले को लेकर CBI की दिल्ली इकाई ने अलग से मामला दर्ज कर कुछ दिन पहले चार्जशीट (Charge sheet) दायर की थी। इस मामले की सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यू (Rouse Avenue) स्थित CBI की विशेष अदालत कर रही है।