ऑटो व मोबाइल चोरी के आरोपी के खिलाफ गवाह पेश करे CBI, अनुमंडल कोर्ट ने…

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : जज हत्याकांड (Judge Murder Case) में उम्र कैद की सजा काट रहे आरोपी राहुल वर्मा व लखन वर्मा (Rahul Verma and Lakhan Verma) पर मोबाइल चोरी का भी आरोप है। इस मामले की सुनवाई 30 जून को अदालत में हुई।

धनबाद के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत ने CBI को गवाह पेश करने का आदेश दिया है। बचाव पक्ष की ओर से लीगल एड डिफेंस काउंसिल (Legal Aid Defense Council) के चीफ डॉक्टर कुमार विमलेंदु ने पैरवी की।

2021 में हुई थी सुनवाई शुरू

CBI ने दोनों के विरुद्ध हत्या के अलावा ऑटो चोरी एवं मोबाइल चोरी (Auto Theft & Mobile Theft) के लिए अलग FIR दर्ज की थी।

बता दें कि दोनों के विरुद्ध 27 अक्टूबर 2021 को आरोप पत्र (Charge Sheet) दायर किया गया था। 24 नवंबर 2021 को आरोप तय होने के बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई।

Share This Article