घूस मामले में BCCL के धौड़ा सुपरवाइजर को CBI ने लिया रिमांड पर, क्वार्टर का एनओसी देने के नाम पर…

कोर्ट ने आरोपी को 20 मार्च को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।

News Update
1 Min Read

धनबाद : NOC के नाम पर घूस लेने के मामले में फंसे BCCL  मुरलीडीह प्रोजेक्ट के धौड़ा सुपरवाइजर (Security Personal) भीम बाउरी को धनबाद CBI एंटी करप्शन ब्रांच ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया है।

बता दें कि महुदा वाशरी के रिटायर्ड BCCL कर्मी रविलाल हांसदा को क्वार्टर का अनापत्ति प्रमाण पत्र (Certificate) देने के नाम पर भीम बाउरी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते CBI ने रंगे हाथ पकड़ा था।

पूछताछ कर रही है सीबीआई

अब धनबाद CBI भीम बाउरी को रिमांड पर लेकर उन अधिकारियों का नाम पूछ रही है, जिसके लिए वह रिश्वत ले रहा था।

गिरफ्तार (Arrest) आरोपी को शनिवार को CBI की टीम ने CBI की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया था।

कोट से रिमांड पर ले जाने की प्रार्थना की थी। सीबीआई के प्रभारी कोर्ट ने आरोपी को तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दे दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोर्ट ने आरोपी को 20 मार्च को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।

Share This Article