Ranchi Mecon Fraud Case: मेकॉन लिमिटेड (Mecon Limited) के साथ किए गए 85 लाख के फर्जीवाड़े मामले की जांच CBI करेगी। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को CBI ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 024202A0001 दर्ज किया है। इस मामले का IO, CBI- ACB रांची के DSP ब्रजेश कुमार को बनाया गया है।
मेकॉन लिमिटेड से ओडिशा की हॉक्स सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Hawks Security & Facility Services Private Limited Company) के जरिये 85 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया था। इस मामले में एक जनवरी 2019 को Mecon Limited की ओर से डोरंडा थाना में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कराया गया था। आरोप है कि सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से जानबूझकर और बेईमानी से मेकॉन लिमिटेड रांची द्वारा दिए गए कार्य आदेशों के संदर्भ में जाली बैंक गारंटी तैयार की और इस तरह से मेकॉन लिमिटेड को 85 लाख रुपये का नुकसान हुआ था।