CBSE Exam Update: शुक्रवार, 22 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
इस परिणाम से असंतुष्ट छात्र Compartmental परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए Board ने तारीख भी अनाउंस कर दी है।
कंपार्टमेंट एग्जाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा 2022, 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
जबकि कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) की तारीख सीबीएसई की ओर से जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है।
Board ने लिया फैसला
CBSE ने कहा कि अगले साल यानी 2023 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी। ऐसे में अब अगली बार हर वर्ष के लिए सामान्य तौर पर परीक्षा शुरू होकर मार्च अंत तक खत्म हो सकती है। जैसे कि देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के पहले तक होती रही है।