CBSE ने 12वीं Term-1 का रिजल्ट किया जारी, यहां से देखें रिजल्ट

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शनिवार को 12वीं कक्षा के नतीजे ऑफलाइन मोड में जारी कर दिये। विद्यार्थी संबंधित स्कूलों में जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि स्कूलों में छात्रों की परफॉर्मेंस भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के पार्ट-1 के नतीजे स्कूलों को भेजना शुरू कर दिए हैं। छात्र परिणाम के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।

बोर्ड ने निर्णय किया था कि टर्म-1 का परिणाम उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के रूप में जारी किया जाएगा और परीक्षा में बैठने वाले किसी भी छात्र को पास या फेल नहीं कहा जाएगा।

10वीं और 12वीं कक्षा का अंतिम परिणाम बोर्ड द्वारा टर्म-2 की परीक्षा समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 12वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा 1 से 22 दिसंबर, 2021 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां से देखें टर्म 1 रिजल्ट

सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट DigiLocker ऐप और digilocker.gov.in वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

36 लाख छात्रों का आया रिजल्ट

दिसंबर में हुई कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई 26 अप्रैल से टर्म 2 की परीक्षा आयोजित करेगा। टर्म 2 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के क्वेश्चन होंगे।

न कोई फेल, न कोई पास

टर्म -1 की परीक्षा संबंधित स्कूलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कोई भी छात्र टर्म 1 में प्राप्त अंकों के अनुसार फेल या पास नहीं हुआ है। अंतिम परिणाम टर्म 2 परीक्षा के बाद जारी किए जाएंगे।

रिजल्ट चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।
रिजल्‍ट टैब पर क्‍ल‍िक करें। फिर “CBSE class 12th term 1 result 2022” लिंक पर क्‍ल‍िक करें।
यहां रोल नंबर, सेंटर, स्‍कूल नंबर और अन्‍य डिटेल्स दर्ज करें।
आपका रिजल्‍ट (Class 12th term 1 board results) स्‍क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

26 अप्रैल से शुरू होगी सेकेंड टर्म परीक्षा

CBSE, सेकेंड टर्म के एग्जाम 26 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगे। परीक्षा पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न होंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। 10वीं और 12वीं के सेकेंड टर्म की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से लेकर मई तक चलेगी।

Share This Article