कब होगी CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा? जानें अपडेट

CBSE द्वारा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट दीवाली के बाद जारी की जाएगी। दीवाली का त्योहार देशभर में रविवार, 12 नवंबर को मनाया

News Aroma Media
2 Min Read

CBSE Class 10th, 12th Board Exam: CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (CBSE Board Class 10th Exam) 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2024 तक चलेंगी। वहीं CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।

डेटशीट कब होगी जारी

CBSE द्वारा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (Board Exam Datesheet) दीवाली के बाद जारी की जाएगी। दीवाली का त्योहार देशभर में रविवार, 12 नवंबर को मनाया गया।

ऐसे में संभावना है कि CBSE बोर्ड के छात्रों को अगले हफ्ते बोर्ड परीक्षा डेटशीट की विस्तृत जानकारी मिल जाए।

कब होगी CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा? जानें अपडेट - When will CBSE Board Class 10th, 12th exams be held? Know updates

कितने होंगे सवाल?

इस बार CBSE कक्षा 10वीं के पेपर में 50 सवाल और CBSE कक्षा 12वीं के पेपर में 40 साल छात्रों से क्षमता आधारित पूछे जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्षमता आधारित ये प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप, लॉन्ग टाइप के साथ Short Answer वाले होंगे। ऐसे में छात्रों को ऐसे सवालों को हल करने की भी Practice कर लेनी चाहिए।

कब होगी CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा? जानें अपडेट - When will CBSE Board Class 10th, 12th exams be held? Know updates

पिछले बार डेटशीट 29 दिसंबर को जारी की थी

बीते ट्रेंड की बात करें तो CBSE बोर्ड परीक्षा से करीब 55 दिन पहले डेटशीट जारी करता रहा है और CBSE बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exams) 1 या 2 जनवरी से शुरू होंगी।

अगर CBSE बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी, तो उस हिसाब से CBSE बोर्ड परीक्षा डेटशीट (CBSE Board Exam Datesheet) जल्द से जल्द जारी कर दी जाएगी, क्योंकि 1 जनवरी 2024 को आने में आज से महज 51 दिन शेष हैं।

हालांकि पिछले साल CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट 29 दिसंबर को जारी की थी, ऐसे में यह भी एक संभावना जताई जा रही है कि इसी डेट के आसपास Datasheet जारी की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने इन सभी कयासों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Share This Article