CBSE Board Exam : Exam में बेहतर अंक लाने के लिए इस तरह करें तैयारी

News Desk
2 Min Read
#image_title

CBSE Board Exam : CBSE Board की परीक्षाएं शुरु होने में कुछ ही समय बाकी है। इस बार की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) जल्दी शुरु हो रही है। इसलिए छात्रों (Students) के पास अब तैयारियों (Preparations) के काफी कम समय बचा है।

वहीं जैसे जैसे परिक्षाएं (Exams) नजदीक आते है तो कुछ छात्र पढ़ाई को लेकर इतना दबाव ले लेते है कि सब कुछ आने के बाद भी वह Examination में उतना अच्छा प्रर्दशन नहीं कर पाते।

CBSE Board Exam : Exam में बेहतर अंक लाने के लिए इस तरह करें तैयारी- CBSE Board Exam: Prepare in this way to get better marks in the exam

ऐसे में जरुरी है कि जो आपने पूरे साल में पढ़ा है उसको बेहतर समय प्रबंधन (Time Management) और सही तरीकों के साथ दोहराया जाये।

विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षा से ठीक पहले सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि आपका शारीरिक और मानसिक (Mind) रूप से स्वस्थ रहना भी बेहद जरूरी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन तरीकों को अपना कर छात्र परीक्षा के समय में आपके स्वास्थ्य (Health) को ठीक रखने के साथ ही बेहतर अंक भी हासिल कर सकेंगे।

CBSE Board Exam : Exam में बेहतर अंक लाने के लिए इस तरह करें तैयारी- CBSE Board Exam: Prepare in this way to get better marks in the exam

इन तरीकों को अपनाए और बेहतर अंक हासिल करे

अपने मन को संतुलन में रखें। Board exam को अपने दिलोदिमाग में हावी न होने दें। इसे पहले की कक्षाओं में दी गई सामान्य परीक्षा जैसा ही समझें। दिन में समय निकालकर आधे घंटे जरूर टहलें।

पढ़ाई पर केंद्रित (Concentrated) रहने के लिए पांच मिनट का ध्यान करें। एक साथ कई घंटे तक एक ही विषय पढ़ने से बचें। रात में खाना खाने के आधे घंटे बाद पढ़ाई शुरू करें. कई घंटों तक एक ही मुद्रा में बैठकर न पढ़ें।

CBSE Board Exam : Exam में बेहतर अंक लाने के लिए इस तरह करें तैयारी- CBSE Board Exam: Prepare in this way to get better marks in the exam

अपने मनोरंजन (Entertainment) और लोगों से बातचीत का समय भी निकालें।परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने खान-पान का खास ख्याल रखें।

परीक्षा की तैयारी के दौरान आपका खानपान संतुलित हो। हल्का खाना खायें और छह घंटे नींद के अलावा पानी (Water)की पर्याप्त मात्रा लें।

CBSE Board Exam : Exam में बेहतर अंक लाने के लिए इस तरह करें तैयारी- CBSE Board Exam: Prepare in this way to get better marks in the exam

 

TAGGED:
Share This Article