CBSE Big Action : सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बड़ा एक्शन लेते हुए पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता खत्म (Recognition of 36 schools Ended) कर दी है। इनमें झारखंड के 10 स्कूल भी शामिल हैं। बोर्ड ने स्कूलों को नोटिस भेजकर बंद करने का आदेश दे दिया है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार बोकारो के 5 स्कूल शामिल हैं। धनबाद के दो स्कूल इस सूची में शामिल हैं। रांची, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम के एक-एक स्कूल की मान्यता खत्म की गई है।
क्यों हुई यह कार्रवाई
CBSE के मानदंडों का पालन नहीं करने पर उक्त स्कूलों पर Action लिया गया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल बच्चों से ज्यादा फीस ले रहे थे और उसके अनुसार उन्हें न तो आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई जा रही थी और न अकादमिक सुविधा।
जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है, उसकी सूची CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर अपलोड कर दी गई है। बोर्ड ने अभिभावकों को सूची देख लेने और इन स्कूलों में बच्चों को दाखिला दिलाने से बचने के लिए कहा है।
बताया जाता है कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है, उनके 7000 से अधिक छात्रों ने 10वीं की परीक्षा (10th Exam) के लिए आवेदन किया है। बोर्ड ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों को अंतिम बार परीक्षा लेने की अनुमति दी है।