CBSE की परीक्षा 15 फरवरी से होगी शुरू, जनवरी में होगें प्रैक्टिकल, नोटिस जारी

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। CBSE बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने की तारीख तो बताई है लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर परीक्षाओं की डेटशीट (Datasheet) जारी नहीं की है।

बोर्ड का कहना है कि जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए विषयवार डेटशीट (Subject Wise Datesheet) जारी की जाएगी। इसके साथ ही CBSE बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनवरी माह से 10वीं एवं 12वीं के प्रैक्टिकल शुरू कर दिए जाएंगे।

CBSE  बोर्ड ने प्रैक्टिकल को लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। CBSE के नोटिस के मुताबिक प्रैक्टिकल, 1 जनवरी 2023 से शुरू होगें।

ICSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी

प्रैक्टिकल की अधिक जानकारी के लिए छात्र CBSE की वेबसाइट पर जा सकते हैं। बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि वार्षिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं, इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट 1 जनवरी 2023 से शुरू होने हैं।

वहीं CBSE बोर्ड की बात करें तो कक्षा 10 के लिए इसकी परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। वहीं ICSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

CBSE  बोर्ड ने छात्रों के साथ साथ देश भर में फैले अपने स्कूलों को भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक छात्रों को प्रैक्टिकल के शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों में उपस्थित होना होगा।

CBSE  बोर्ड के मुताबिक प्रैक्टिकल में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल देने का दूसरा अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

ऐसे में यह जरूरी है कि छात्र तय तिथि पर प्रैक्टिकल्स (Practicals) में शामिल हो। सभी छात्रों को उनके स्कूलों द्वारा प्रैक्टिकल की तारीख और प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाएगी।

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बीते वर्ष दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित की गई थी। हालांकि इस वर्ष ऐसा नहीं है।

आधिकारिक वेबसाइट पर ही टाइम-टेबल जारी किया जाएगा

इस बार बोर्ड परीक्षाएं कोरोना काल से पहले की ही तरह सामान्य तौर पर आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही CBSE ने बोर्ड ने सभी संबंधित स्कूलों को 1 जनवरी से शुरू हो रहे प्रैक्टिकल तय समय सीमा के भीतर पूरा कर लेने के स्पष्ट निर्देश भी जारी किए हैं।

CBSE बोर्ड का कहना है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्दी ही जारी की जाएगी। CBSE का कहना है कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही टाइम-टेबल (time table) जारी किया जाएगा।

इसके साथ ही CBSE बोर्ड ने छात्रों से कहा है कि उन्हें किसी भी अन्य डेट शीट या सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली जानकारी से भ्रमित नहीं होना चाहिए। किसी भी जानकारी की पुष्टि बोर्ड की आधिकारिक Website से की जा सकती है।

Share This Article