CBSE Issued Notification for CTET : सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
सीटीईटी क्वालिफाई होना जरूरी
योग्य उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक ctet.nic.in पर जाकर अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसका एग्जाम 1 दिसंबर 2024 को होगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार के स्कूलों में नौकरी के लिए CTET क्वालिफाई होना जरूरी है।
इसके अलावा चंडीगढ़, दादरा एंड नगर हवेली, दमन एंड दीव, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप और दिल्ली के स्कूलों में भी इसके आधार पर नौकरी पा सकते हैं।
इनमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) जैसे स्कूल शामिल हैं। आवेदन शुल्क फीसः जनरल / OBC (नॉन क्रीमी लेयर): पेपर 1 या पेपर II में से कोई एक दे रहे हैं तो 1000 रुपए फीस भरनी होगी। पेपर I और पेपर II दोनों दे रहे हैं तो 1200 रुपए फीस भरनी होगी।
वहीं SC, ST , दिव्यांग के लिए पेपर 1 या पेपर II में से कोई एक दे रहे हैं तो 500 रुपए फीस भरनी होगी। पेपर 1 और पेपर II दोनों दे रहे हैं तो 600 रुपए शुल्क देना होगा।