CBSE Exam 2023 : मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 2023 का शेड्यूल (Schedule) जारी कर सकता है।
बोर्ड परीक्षा की डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी। शेड्यूल (Schedule) जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड (Download) कर सकते हैं।
10 दिसंबर तक जारी हो सकती है डेट शीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CBSE बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट 10 दिसंबर तक जारी की जा सकती है। CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 और CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी-मार्च 2023 में किया जा सकता है।
हालांकि अभी CBSE की ओर से डेटशीट (Datasheet) जारी करने की तारीख नहीं घोषित की गई है।
वहीं आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) परीक्षा 2023 का कार्यक्रम घोषित होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि CBSE भी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए जल्द ही टाइम टेबल जारी कर सकता है।
परीक्षा का आयोजन निर्धारित केंद्रों पर जारी दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा।
केवल 1 Term में ही आयोजित होगी परीक्षा
बता दें पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण CBSE ने बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी। दोनों ही टर्म में 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम को शामिल किया गया था।
लेकिन इस बार CBSE द्वारा बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक ही टर्म में किया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे।
डेट शीट कैसे करें Download
-सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए CBSE Date Sheet 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
-बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और Download करें।