पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) अगस्त 2023 का परिणाम (CTET Result) जारी कर दिया है।
बिहार की बात करें तो परीक्षा में साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें प्रथम पेपर में तीन लाख और द्वितीय पेपर में डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
प्रथम पेपर में 7.76 फीसदी और द्वितीय पेपर में 3.87 फीसदी अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। रिजल्ट सीटीईटी वेबसाइट https// ctet. nic. in और https// cbse. nic. in पर देख सकते हैं।
बता दें कि देशभर से CTET में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रथम पेपर में 12 लाख 13 हजार 704 और द्वितीय पेपर में 11 लाख 66 हजार 178 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।.
मोबाइल नंबर का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं प्रमाण पत्र
प्रथम पेपर में 2 लाख 98 हजार 758 और द्वितीय पेपर में एक लाख एक हजार 57 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
इस बार भी CTET में काफी कम अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। बोर्ड के अनुसार अभ्यर्थियों का अंकपत्र और योग्यता प्रमाण पत्र भी शीघ्र ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे।
संबंधित अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गये मोबाइल नंबर का उपयोग करके अंक पत्र और योग्यता प्रमाण पत्र (Marksheet and Qualification Certificate) को डाउनलोड कर सकते हैं।