रांची : सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म वन बोर्ड परीक्षा को लेकर सैंपल पेपर जारी कर दिया है।
विद्यार्थियों को इससे काफी हद तक राहत मिलेगी। पहली बार दो टर्म में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है।
इस बार परीक्षा के पैटर्न और अंक के नियमों में कुछ बदलाव किये गये हैं, जिसे लेकर विद्यार्थियों को काफी असमंजस की स्थिति थी।
विद्यार्थियों का कहना है कि सैंपल पेपर मिल जाने से काफी कुछ जानकारी मिल रही है। बदलाव के रूप में इस बार टर्म वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल च्वॉइस आधारित होगी।
यह पहली बार है कि सीबीएसई मल्टीपल च्वॉइस आधारित परीक्षा ले रहा है। बता दें कि 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगी।
पैटर्न में बदलाव के तहत इस बार साइंस में कुल 55 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनमें विद्यार्थियों को 45 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
इसमें मल्टीपल च्वॉइस भी होंगे। प्रश्नपत्र को तीन भागों में बांटा गया है। ए ग्रुप में कुल 25 प्रश्न होंगे।
उनमें 20 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। वहीं, ग्रुप बी में 24 प्रश्न पूछे जायेंगे। इनमें से भी 20 सवालों को हल करना होगा। ग्रुप सी में कुल छह प्रश्न पूछे जायेंगे, उनमें से पांच का उत्तर देना होगा। कुल 35 अंक निर्धारित किये गये हैं।