CBSE Subject Change : CBSE के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक अहम सूचना है। दरअसल CBSE ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि एक बार विषय (Subject) का चयन करने के बाद 10वीं-11वीं के छात्रों के विषय में बदलाव नहीं होगा।
वहीं 10वीं में बेसिक (Basic Math) और स्टैंडर्ड मैथ (Standard Math) को लेकर इसबार छूट दी गई है।
2024-25 सत्र के लिए 10वीं में बेसिक गणित रखने वाले छात्रों को भी 11वीं में गणित (Maths) रखने की छूट दी गई है।
पहले बेसिक गणित वाले 11वीं में केवल अप्लाइएड मैथ (Applied Math) ही ले पाते थे।
CBSE स्कूल संगठन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा व इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि कई बार बच्चे 11वीं में नामांकन साइंस संकाय (Science Stream) में लेते हैं और कुछ महीने बाद बदलकर आर्टस (Arts) ले लेते हैं।
यही नहीं, आर्टस में जिन विषयों को लेकर छात्र नामांकन (Admission) कराते हैं, बाद में उसमें बदलाव के लिए कहने लगते हैं। लेकिन इस बार से यह बदलाव नहीं होगा।
नामांकन के बाद LOC हो जाएगा लॉक
छात्र जिस विषय में नामांकन लेते हैं, वही उनके LOC यानी लिस्ट ऑफ कैडिंडेट में दर्ज होगा और यह लॉक हो जाएगा।
झा ने बताया कि स्कूल के स्तर से इसमें बदलाव नहीं हो सकेगा।
ऐसे में अभिभावकों, छात्रों को यह बताया जा रहा कि किस तरह नामांकन में सावधानी बरतें।
ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं में बेसिक गणित यह सोच कर लिया था कि आगे मुख्य विषय के रूप में गणित नहीं रखना है, वे अगर इस बार 11वीं में गणित लेना चाहते हैं तो उन्हें एक मौका दिया गया है।
20 मई के बाद आएगा रिजल्ट
गौरतलब है CBSE ने अब तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (Result) जारी नहीं किया है।
10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद घोषित किए जा सकते हैं।
बोर्ड के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परीक्षा परिणामों की घोषणा की अटकलों के बीच बोर्ड का यह स्पष्टीकरण आया है।