CBSE 10वीं और 12वीं टर्म वन परीक्षा के लिए जल्द जारी करेगी एडमिट कार्ड

Central Desk

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE 2021-2022 दसवीं की टर्म 1 परीक्षा 30 नवंबर से शुरू हो रही है, वही 12वीं टर्म 1की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो रही है। 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड सीबीएसई (CBSE) द्वारा जल्दी जारी किया जाएगा।

आपको हम बता दें कि विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। नोटिस के अनुसार सीबीएसई (CBSE) पहली बार बोर्ड की परीक्षा के लिए ओएमआर शीट प्रदान करेगा।

सीबीएसई (CBSE) टर्न वन की एमसीक्यू परीक्षा होगी। ओएमआर शीट भरने के लिए सिर्फ ब्लू और काले बॉल पॉइंट पेन का इस्तेमाल विद्यार्थी कर सकेंगे।

सीबीएसई (CBSE) के अनुसार परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी, जिसमें 20 मिनट विद्यार्थियों को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा।

सीबीएसई (CBSE) टर्म 1परीक्षा 11:30 बजे से शुरू होगी।

सीबीएसई (CBSE) 10th टर्म2 बोर्ड की परीक्षा अप्रैल से मार्च के महीने में आयोजित किया जाएगा, इस परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों ही प्रश्न होंगे।

सीबीएसई (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर कक्षा 10 और 12 के लिए सैंपल पेपर जारी किया है।

Categories

x