CCI ने HDFC BANK, HDFC Ltd. के विलय को दी मंजूरी

Central Desk
1 Min Read

मुंबई: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने HDFC BANK और HDFC Ltd. के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

CCI ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Microblogging Platform) Twitter पर एक Tweet में कहा, HDFC Ltd, HDFC BANK, HDFC Investments और HDFC Holdings के विलय संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है।

HDFC BANK के साथ विलय का फैसला किया

जब भी बाजार में एक निश्चित सीमा से अधिक का सौदा होता है तो उसे अनुचित व्यापार प्रथाओं पर नजर रखने के लिए नियामक से अनुमोदन की आवश्यकता होती है।

देश की सबसे बड़ी Housing Finance कंपनी HDFC Ltd ने अप्रैल में HDFC BANK के साथ विलय का फैसला किया था।

Share This Article