रांची: खलारी (Khalari) थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपने घर मे पंखे की कुंडी से गमछे के सहारे लटकर खुदकुशी (Suicide) कर ली।
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त CCL कर्मी मनोज भुइयां के रूप में हुई है। वह CCL के अकाउंट ऑफिस (Account Office) में काम करता था।
मनोज शनिवार सुबह अपनी पत्नी और बेटी को फूल तोड़ कर पूजा करने के लिए दिया। मां बेटी पूजा करने बाहर गए। वापस आने पर देखा कि मनोज पंखे की कुंडी में गमछे के सहारे लटका हुआ है।
शव पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेजा गया
मृतक मनोज मूल रूप से खलारी थाना क्षेत्र स्थित डकरा के रहने वाले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए रिम्स (RIMS) भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । खुदकुशी के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।