बोकारो : तेज रफ्तार हाइवे (Highway) की चपेट में आकर बेरमो थाना क्षेत्र के Amlo PO कार्यालय के समीप बाइक सवार ccl कर्मी 46 साल के घसिया लाल राम की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक, घसिया फुसरो की ओर से मकोली कॉलोनी स्थित अपने आवास मोटरसाइकिल (Motorcycle) से लौट रहे थे। इसी दौरान चपरी की ओर से आ रहु एक हिइवा की चपेट में आ गए।
इससे उनका एक हाथ कट गया। माथे पर गंभीर चोट लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से अमलो परियोजना के सेल ऑफिसर ओम प्रकाश ने तुरंत केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाकर भर्ती कराया।
चिकित्सक ने जांच के बाद घसिया लाल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र बाहर रहते हैं, इसलिए उनके लौटने तक शव को मॉर्चरी में रख दिया गया है।
विधायक ने मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की
घटना की सूचना मिलते ही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, ढोरी एरिया के जीएम एमके अग्रवाल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
अमलो परियोजना के पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, एसओपी अतुल कुमार सहित कई अधिकारी एवं श्रमिक प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। विधायक ने मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की। जीएम ने आश्वस्त किया कि उनके आश्रित को नौकरी दी जाएगी।