खलारी में CCL कर्मी की गोली मारकर हत्या

खलारी थाना क्षेत्र के एक CCL कर्मी की खलारी-पिपरवार बार्डर के पास रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया गया है कि रणविजय सिंह चतरा स्थित पिपरवार के सीसीएल कार्यालय में काम करते थे।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: खलारी थाना क्षेत्र (Khalari Police Station) के एक CCL कर्मी की खलारी-पिपरवार बार्डर (Khalari-Piparwar Border) के पास रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

बताया गया है कि रणविजय सिंह चतरा स्थित पिपरवार के सीसीएल कार्यालय में काम करते थे। वे खलारी से पिपरवार की तरफ आ रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीण SP मनीष टोप्पो (Manish Toppo) ने बताया कि सीसीएल में ओवरमैन का काम करने वाले रणविजय की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।

रणविजय चतरा के पिपरवार में रहते थे और नौकरी करते थे। हत्या किन वजहों से हुई है और इसमें कौन से अपराधी शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article