रांची : खलारी थाना क्षेत्र स्थित डकरा में पुलिस ने सीसीएल कर्मी का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त अमन सिंह के रूप में हुई है।
शव बी टाइप स्थित क्वार्टर से संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अमन सिंह की हत्या की गयी है।शव बरामदगी के समय क्वार्टर में अमन की पत्नी के अलावा उसकी सास और साला थे।
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात अमन के क्वार्टर में हल्ला-गुल्ला होने पर पड़ोस के लोगों ने अमन को आवाज दी, लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा था।
बाद में पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा खुला। अमन का शव उसके बेडरूम में जमीन पर पड़ा मिला। गले पर निशान है, जिसे देख आशंका व्यक्त की जा रही है कि अमन की हत्या की गयी है।
बताया जा रहा है पूछताछ करने पर मृतक का साला भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया है।
अमन की पत्नी, सास और साला पर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है। सोमवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अमन मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर का रहनेवाला था। जमीन अधिग्रहण के मुआवजा में सीसीएल में उसकी नौकरी लगी थी।
इधर, घटना के बाद पुलिस ने अमन के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि अमन की मौत कैसे हुई है।
खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।