रांची में सीसीएल कर्मियों ने राष्‍ट्रपति के साथ ’उद्देशिका’’ पढ़ 71वां संविधान दिवस मनाया

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में गुरुवार को ‘’संविधान दिवस’’ के अवसर पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द के साथ लाईव टेलिकास्‍ट (दूरदर्शन पर प्रसारित) के माध्‍यम से जुड़कर सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के साथ निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव सहित सभी कमांड क्षेत्रों के सीसीएल कर्मियों ने भारतीय संविधान की ‘’उद्देशिका’’ को पढ़ा और उसके मूल्‍यों को आत्‍मसात करने का प्रण लिया।

सीसीएल मुख्‍यालय दरभंगा हाउस, रांची स्थित ‘कन्‍वेंशन सेन्‍टर’ में ‘संविधान दिवस’ के अंतर्गत संवैधानिक मूल्‍यों एवं भारतीय संविधान के मौलिक सिद्धांत विषय पर ‘परिचर्चा’ का आयोजन किया गया।

परिचर्चा में विशेष रूप से आमंत्रित पूर्व महाधिवक्‍ता, झारखंड सरकार एवं वरीय अधिवक्‍ता अजित कुमार ने परिचर्चा के विषय पर अपना विचार व्‍यक्‍त किया।

उन्‍होंने भारतीय संविधान के मूल्‍यों जैसे समता, न्‍याय, स्‍वंतत्रता आदि पर विस्‍तार से चर्चा किया।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय संविधान गतिशील है और इसके इस प्रारूप के लिए हम डॉ बीआर अम्‍बेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं के आभारी रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्‍होंने कहा कि संविधान दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ साथ देश के प्रति अपने कर्तव्‍यों की भी याद दिलाता है।

इस अवसर पर सीएमडी पीएम प्रसाद, वीके श्रीवास्‍तव सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोशल डिस्‍टेंशिंग का पालन करते हुये ‘परिचर्चा’ में भाग लिया।

साथ ही निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन भी वेबिनार के माध्‍यम से परचिर्चा में जुड़े रहे। परिचर्चा में सभी क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं उनकी टीम ने भी ‘वेबिनार’ के माध्‍यम से भाग लिया।

Share This Article