रामगढ़ में ट्रक ने सीसीएल के सिक्योरिटी गार्ड को कुचला, मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रामगढ़: मांडू थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -33 पर एक ट्रक ने मंगलवार की रात लगभग 1:30 बजे बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मांडू थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि बाइक सवार की पहचान सीसीएल कर्मी रामेश्वर राम के रूप में हुई है।

वह गिद्दी के रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी तापीन कोलियरी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर लगी हुई थी। वह अपनी ड्यूटी रात में खत्म कर अपनी बाइक (जेएच 11 एफ 4774) से घर लौट रहे थे।

तापीन कोलियरी से फोरलेन जैसे ही वे मुड़े विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच 13 एफ 1612) उन्हें कुचल दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने तत्काल शव को सड़क से उठाकर अस्पताल भिजवाया। साथ ही ट्रक को भी जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Share This Article