आजमगढ़: Azamgarh के DAV PG कॉलेज (DAV PG College) में शौचालय के पास CCTV कैमरे लगवा दिए गए। जिसके बाद से छात्रों ने जमकर इसका विरोध किया।
वहीं कॉलेज प्रशासन (College Administration) का कहना है कि लगातार टोटी चोरी की घटनाओं को देखते हुए कैमरा (Camera) लगवाया गया है।
हालांकि छात्रों के विरोध को देखते हुए देर शाम इन कैमरों को हटवा दिया गया।
छात्र बोले- ‘हमारी निजता का हनन’
सोमवार को जब DAV PG College में छात्रा ने कॉलेज टॉयलेट (College Toilet) के बाहर CCTV कैमरा लगा देखा तो जमकर हंगामा किया।
छात्र नेताओं ने मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन से बात की। छात्रों ने कहा कि प्रशासन उनकी निजता का हनन (Invasion of Privacy) कर रहा है।
शौचालय के गेट पर लगाने को कहा गया था कैमरे
वहीं प्राचार्य का कहना है कि कैमरे को शौचालय के गेट पर लगाने को कहा गया था। लेकिन गलती से उसे शौचालय के अंदर लगा दिया गया।
लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो उसे वहां से हटा दिया गया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि पूरे महाविद्यालय (University) में कैमरे लगाए जा रहे है।
जिससे की कोई छात्र दीवारों पर कुछ न लिख सके न ही महाविद्यालय परिसर के अंदर का कोई सामान नष्ट हो। कॉलेज की मॉनिटरिंग (Monitoring) की जा सके।