भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CCTV फुटेज लाया नया ट्विस्ट, Video में दिखा होटल के कमरे में आया था युवक

इस दौरान उनके फैंस और फॉलोवर्स (Fans and Followers) लगातार सवाल पूछते रहे और रोने की वजह जानने की कोशिश करते रहे, लेकिन आकांक्षा जवाब देने के बदले जोर-जोर से रोने लगी

News Desk
3 Min Read

Akansha Dubey Suicide Case : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की सुसाइड (Suicide) का मामला उलझता जा रहा है और अब इसमें एक नया ट्विस्ट (New Twist) आया है।

बताया जा रहा है कि आकांक्षा की सुसाइड से पहले रात को एक लड़का उनको छोड़ने आया था और करीब 17 मिनट तक Hotel के कमरे में रुका था। अब पुलिस उस लड़के की तलाश कर रही है।

पुलिस को अब तक इसको लेकर कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन बताया जा रहा है कि होटल के CCTV फुटेज से इस राज से पर्दा उठ सकता है। बता दें कि आकांक्षा ने रविवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CCTV फुटेज लाया नया ट्विस्ट, Video में दिखा होटल के कमरे में आया था युवक- CCTV footage brought new twist in Bhojpuri actress Akanksha Dubey's death case, video showed young man coming to hotel room

पुलिस के पास है होटल का CCTV फुटेज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आकांक्षा दुबे की Suicide के बाद होटल कर्मचारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि CCTV फुटेज (CCTV Footage) पुलिस की कस्टडी में है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब CCTV फुटेज से ही इस बात का खुलासा होगा कि आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के कमरे में उस रात कौन आया था। हालांकि, अभी इस बारे में पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है।

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CCTV फुटेज लाया नया ट्विस्ट, Video में दिखा होटल के कमरे में आया था युवक- CCTV footage brought new twist in Bhojpuri actress Akanksha Dubey's death case, video showed young man coming to hotel room

अभी तक नहीं आई पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट

पुलिस अब तक इसको आत्महत्या ही बता रही है। हालांकि, आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट (Post Mortem Report) अब तक सामने नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि आला अधिकारियों (Top Executives) के शहर से बाहर होने की वजह से पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में समय लग रहा है और अभी यह बंद लिफाफे में सील है।

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CCTV फुटेज लाया नया ट्विस्ट, Video में दिखा होटल के कमरे में आया था युवक- CCTV footage brought new twist in Bhojpuri actress Akanksha Dubey's death case, video showed young man coming to hotel room

आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर लगाया आरोप

हालांकि, इस बीच Akanksha Dubey की मां ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह (Samar Singh) पर आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस समर सिंह और उसके भाई को पकड़ नहीं पाई है। पुलिस की टीम लगातार दोनों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी (Raid) कर रही है, लेकिन अब तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा है।

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में CCTV फुटेज लाया नया ट्विस्ट, Video में दिखा होटल के कमरे में आया था युवक- CCTV footage brought new twist in Bhojpuri actress Akanksha Dubey's death case, video showed young man coming to hotel room

मौत से कुछ घंटे पहले Instagram पर किया था लाइव

आकांक्षा दुबे ने मौत से कुछ घंटे पहले Instagram पर Live किया था और इस दौरान वह रोती हुई देखी गई थीं। इसके बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वो Instagram Live में क्या बताना चाहती थीं? Instagram Live के दौरान वह अपना मुंह ढंक कर रो रही थीं।

इस दौरान उनके फैंस और फॉलोवर्स (Fans and Followers) लगातार सवाल पूछते रहे और रोने की वजह जानने की कोशिश करते रहे, लेकिन आकांक्षा जवाब देने के बदले जोर-जोर से रोने लगी।

TAGGED:
Share This Article