अमृतसर: अमृतसर (Amritsar) में हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका (Heritage Street Blast) हुआ है। ये विस्फोट देर रात 12 बजे के आसपास हुआ है।
इस विस्फोट के कारण सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए और चारों तरफ फैल गए। इस धमाके में कई लोग घायल हुए है। वहीं अचानक हुए विस्फोट (Explosion) के बाद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील
जानकारी के मुताबिक घटना में कांच लगने से पांच से छह श्रद्धालु घायल (Six Devotees Injured) हो गए है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये हादसा है। वहीं CCTV की फुटेज भी सामने आई है जिसमें ब्लास्ट होते हुए दिख रहा है।
वहीं Blast के बाद चिंगारियां और धुआं भी निकल रहा है। पुलिस के मुताबिक हेरिटेज स्ट्रीट के पास मिठाई की दुकान में चिमनी के फटने (Chimney Burst) के कारण धमाका हुआ।
शुरुआत में अचानक हुए इस हमले के कारण संभावना जाहिर की गई कि ये आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) है हालांकि जांच में ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है।
सैंपल की जांच के बाद ही साफ होगा कि घटना कैसे हुई
मामले पर पुलिस ने कहा कि ये आतंकी घटना नहीं है। फोरेंसिक विभाग (Forensic Department) की टीमें इस घटना की जांच में जुट गुई है। फोरेंसिक टीमों ने घटना स्थल से सैंपल इकट्ठा किया है।
इन सैंपल की जांच के बाद ही साफ होगा कि घटना कैसे हुई है। पुलिस ने साफ किया है कि ये विस्फोटक घटना नहीं है क्योंकि शुरुआती जांच में घटना स्थल से सिर्फ कांच के टुकड़े मिले है। अगर ये विस्फोट प्लांट (Blast Plant) किया गया होता, तब विस्फोटक के निशान भी मिलते मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है।