खूंटी: दुर्गा पूजा के मद्देनजर खूंटी थाना परिसर में मंगलवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में उपस्थित विभिन्न पूजा पंडालों के पदाधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरकार ने कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया है, उसका पूरी तरह से पालन करते हुए दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाएं।
एसडीओ ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार इस बार रावण दहन तथा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा, श्रद्धालु पंडाल के बाहर से ही माता रानी का दर्शन करें।
ऐसी व्यवस्था पंडाल वालों को करना है। पंडाल के अंदर पुजारियों व कार्यकर्ताओं सहित 25 से अधिक लोग एक साथ जमा नहीं रह सकते। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का पंडाल में प्रवेश वर्जित होगा।
एसडीओ ने यह आश्वासन दिया कि त्यौहार के दौरान बिजली पानी की निर्बाध आपूर्ति तथा पंडाल के आसपास समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
पूजा पंडाल के पदाधिकारियों ने गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन करने का भरोसा देते हुए कहा कि खूंटी में शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने का इतिहास रहा है।
इस बार भी त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। इसमें प्रशासन से पूर्ण समन्वय और सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, एसडीपीओ अमित कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश, सीओ मधुश्री मिश्रा, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप, ज्योतिष भगत, मुनिनाथ मिश्रा, बाल गोविंद सिंह, मदन मोहन मिश्रा, अशोक दास,श्रीपाल चंद जैन, सुखदेव भगत, कृष्णा नंद तिवारी, अनूप साहू, संजय मिश्रा, किशोर साहू, राजकुमार गुप्ता, रासबिहारी चौधरी, योगेश राम वर्मा, गणपत चौधरी, मदन मिश्रा, बालमुकुंद कश्यप, प्रियांक भगत, कैलाश महतो, सुरेश मिश्रा, जनार्दन मिश्रा, सुनील साहू, राजेंद्र प्रजापति, शमशाद अंसारी, इसराइल अंसारी, सयूम अंसारी, शकील पाशा, रमेश राम, मंगल मिश्रा, हरिश्चंद्र कश्यप, मोहम्मद जावेद, विद्युत सहायक अभियंता दीपक खलखो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।