खूंटी: होली एवं शब-ए-बारात को लेकर खूंटी थाना परिसर में शनिवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार ने की।
बैठक में एसडीपीओ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही लोगों से पारिवारिक सदस्यों के साथ घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने त्योहार के दौरान शहर में निर्बाध बिजली, पानी की आपूर्ति करने तथा शहर के चुनिंदा स्थानों पर पानी से भरे टैंकर रखने की मांग की गई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता सिंह, अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा, नगर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन पहान, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप सहित नगर पंचायत व बिजली विभाग के कर्मी उपस्थित थे।