रांची: झारखंड कांग्रेस के तत्वावधान में शनिवार को पार्टी कार्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती मनाई गयी।
इस अवसर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर वक्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस त्याग एवं अनुशासन के प्रतिमूर्ति थे।
उन्होंने देश की आजादी के लिये अपने सारे सुख-वैभव का त्याग कर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिये कठिन से कठिन मार्ग को अपनाया एवं अंग्रेजों को अपने नाम का लोहा मनवाया।
उन्होंने इसी उद्देश्य से आजाद हिन्द फौज का गठन किया एवं नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
उनमें युवाओं को संगठित कर राष्ट्र के प्रति समर्पित करने की अर्पूव क्षमता थी।
वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आज भी भारतवासियों के हृदय पटल पर उनकी भव्यमूर्ति ज्यों की त्यों अंकित है।
नेताजी स्वंय में महान् थे और उनका त्याग और बलिदान था।
भारतवर्ष की भावी पीढ़ी के लिये वे सदैव प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगें। उनके आर्दर्शों पर चलकर जनता देश के कल्याण के लिय कटिबद्ध रहेगी।