रांची: 1932 Khatian (1932 खतियान) आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक झारखंड विधान सभा से पारित होने पर झारखंड वासियों में इतना उत्साह उमंग उल्लास और खुशी (Celebration in Jharkhand ) है।
इसकी बानगी मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में भी देखने को मिली।
इस ऐतिहासिक पहल के लिए केंद्रीय सरना समिति और सरना प्रार्थना सभा ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया।
अबीर -गुलाल लगाकर खुशियों को इजहार किया
मौके पर उन्होंने खूब जयकारे लगाए । एक -दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर खुशियों को इजहार किया। वहीं, आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड और झारखंड वासियों (Jharkhand And People Of Jharkhand) के मान -सम्मान और अस्मिता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
इन दोनों विधेयकों को पारित कर हमारी सरकार आदिवासियों- मूलवासियों (Aborigines – Indigenous) को उनका हक और अधिकार देने का कार्य किया है।
1932 खतियान आधारित स्थानीयता को लेकर उमंग और उल्लास।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM के प्रति आभार प्रकट करने पहुंचे लोग। pic.twitter.com/YQr4BZo5ki— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) November 11, 2022
झारखंड विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है और यह सिलसिला नही थमेगा।