फिरोज खान के साथ सोई थी सेलिना जेटली!, यूजर ने किया दावा ; एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा- ‘बन गए मर्द’
मुंबई: Bollywood एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) ने एक सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल (Troll) करने वाले यूजर (User) को करारा जवाब दिया है। दरअसल, यूजर ने दावा किया था कि वह पिता (Firoz Khan) और बेटे (Fardeen khan) दोनों के साथ सोई थी।
बता दें, सेलिना ने 2003 में दिवंगत अभिनेता-फिल्म निर्माता फिरोज खान (Firoz Khan) की फरदीन खान अभिनीत जानशीन से हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में कदम रखा था।
यूजर अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को लेकर विवादित Tweet करता रहता
उमैर संधू नाम के यूजर ने अपनी Post में लिखा, सेलिना जेटली Bollywood की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) के साथ सो चुकी हैं। यूजर अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को लेकर विवादित Tweet करता रहता है।
इस यूजर (User) को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, डियर मिस्टर संधू, उम्मीद है कि इसे पोस्ट करने के बाद आप मर्द बन गए होंगे और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) का इलाज हो गया होगा, लेकिन आपकी समस्या को ठीक करने के लिए और भी कई तरीके हैं, जैसे डॉक्टर के पास जाना। आपको ये जरूर Try करना चाहिए।
Tweet में सेलिना ने Twitter सेफ्टी को भी Tag किया
अपने इस Tweet में सेलिना ने Twitter सेफ्टी को भी टैग किया है। सेलिना को जवाब देते हुए ट्रोल करने वाले शख्स ने लिखा: ओह बस चुप रहो।
तुम C-Grade एक्ट्रेस थीं। अपनी फिल्मोग्राफी देखो। तुमने हमेशा सॉफ्ट पोर्न फिल्में कीं। ठीक है, एक अमीर आदमी से शादी की और फिर घर बसा लिया! स्वार्थी औरत।
सच काफी ज्यादा कड़ावा लग गया: ट्रोलर
उसने Twitter Safety को Tag करते हुए एक्शन लेने की मांग की और लिखा कि यह मनोरोगी मुझे परेशान कर रही है।
ट्रोलर ने आगे लिखा, सच काफी ज्यादा कड़ावा लग गया!! बताओ सब को! आप 2003 में जानशीन ऑडिशन (Janasheen Audition) के दौरान अपने ऑफिस में निर्देशक फिरोज खान के सामने Nude थीं।