अतीक – अशरफ की हत्या पर एक्शन में केंद्र, योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में माहौल न बिगड़े इसके लिए हर तरह से नजर रखी जा रही है। प्रयागराज समेत पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा आस-पास के जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है।

Central Desk
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली : Atiq Ahmed और अशरफ की हत्या (Murder) के बाद UP  में माहौल न बिगड़े इसके लिए हर तरह से नजर रखी जा रही है। प्रयागराज (Prayagraj) समेत पूरे UP में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इसके अलावा आस-पास के जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है। वहीं, गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से भी देर रात इस मामले में रिपोर्ट तलब की गई।

साथ ही CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पुलिस अधिकारियों को Alert रहने, राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करने की हिदायत दी है।

अतीक - अशरफ की हत्या पर एक्शन में केंद्र, योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट- Center in action on Atiq-Ashraf's murder, report sought from Yogi government

UP सरकार ने राज्य में धारा 144 लागू कर दी

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का रविवार (16 अप्रैल) को पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जाएगा। हत्या के बाद विभिन्न शहरों में पुलिस ने ‘संवेदनशील क्षेत्रों’ में फ्लैग मार्च किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रयागराज (Prayagraj) के पुराने शहर के चकिया और रजरपुर इलाके में तनाव की स्थिति बताई जा रही है। UP सरकार ने राज्य के सभी 75 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है।

अतीक - अशरफ की हत्या पर एक्शन में केंद्र, योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट- Center in action on Atiq-Ashraf's murder, report sought from Yogi government

कैसे हुई अतीक-अशरफ की हत्या

दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल (Medical) के लिए लाया गया था। मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने गोलियां चला दी।

अतीक - अशरफ की हत्या पर एक्शन में केंद्र, योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट- Center in action on Atiq-Ashraf's murder, report sought from Yogi government

बदमाशों ने मेडिकल कॉलेज के सामने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया। इस पूरे हमले को बाकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया। हालांकि, हत्या के तुरंत बाद ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share This Article