रांची : बांग्लादेशी मूल के लोगों के झारखंड के संथाल में घुसपैठ कर लव जिहाद को अंजाम देने के मामलों की जांच की मांग को लेकर बुधवार को Jharkhand High Court में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
केंद्र सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय देने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए चार सप्ताह बाद की डेट तय की है।
इस संबंध में डेनियल दानिश ने जनहित याचिका दाखिल की है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की बेंच में इस जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि संथाल के जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जैसे झारखंड के बॉर्डर इलाकों से बांग्लादेशी मूल के लोग घुसपैठ कर झारखंड आ रहे हैं।
इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसे स्थापित किये जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय जनजातीय युवतियों के साथ वैवाहिक संबंध बनाये जा रहे हैं। फिर स्थानीय बनकर जमीनों को हड़पने और राज्य में आरक्षण समेत कई लाभ उठाए जा रहे हैं।