चेन्नई: अभिनेता से नेता बने मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा केंद्रीय एजेंसियां उन्हें धमकी दे रही हैं, लेकिन वे छापेमारी से नहीं डरते।
तमिलनाडु के कोयंबटूर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां छापे मारें भी तो उन्हें उनके घर से कुछ भी नहीं मिलेगा।
इस सीट पर भाजपा, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और एमएनएम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
कमल हासन ने कहा भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर अपने राजनीतिक विरोधियों को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह नहीं डरेंगे।
कमल हासन के साथ रिलेशनशिप में रह चुकीं और कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हुई दक्षिण भारतीय अभिनेत्री गौतमी ने कहा कि कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से उनके जीतने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि भाजपा नेता वनाथी श्रीनिवासन राजनीतिक रूप से अधिक परिपक्व हैं और विधानसभा क्षेत्र के लोग कमल हासन की तुलना में उन्हें ज्यादा पसंद करते हैं।
गौतमी इन दिनों कोयम्बटूर में कमल हासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुई हैं।
उन्होंने शिकायत की थी कि उनके कैंसर पीड़ित होने के बाद एमएनएम अध्यक्ष ने उनका साथ नहीं दिया और बाद में उनसे अलग हो गए।
सुपरस्टार ने यह बयान एमएनएम के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखरन के घर और दफ्तर में पिछले सोमवार को आयकर विभाग और अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छापे मारे जाने के बाद दिया है।
चंद्रशेखरन के पास 11.25 करोड़ रुपए नकद और लगभग 80 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का खुलासा हुआ है।
चंद्रशेखरन यार्न ट्रेडिंग बिजनेस समेत कई बिजनेस करते हैं।
इसे लेकर एमएनएम ने आरोप लगाया था कि ये छापे धारापुरम (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरे एल मुरुगन की मदद के लिए मारे गए थे।