Central Election Commission: केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Central Election Commission) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को गुमला (Gumla) के एक मतदान कर्मी जितेंद्र नारायण शाही की तारीफ में ट्वीट किया गया।
ट्वीट में ऐसे कर्मचारियों को आयोग ने ‘अनसंग हीरोज’ के विशेषण से नवाजा। निश्चित रूप से आयोग का यह ट्वीट बाकी मतदान कर्मियों के लिए भी हौसला अफजाई करने वाला है।
जितेंद्र शाही के बारे में आयोग ने जिक्र किया है वे पिछले 14 चुनावों में मतदान ड्यूटी कर चुके हैं।
दरअसल, जिस वीडियो को आयोग ने ट्वीट किया है उस Video में स्वयं जितेंद्र शाही भी ऐसा ही बताते हुए कह रहे हैं कि उनकी एक किडनी 2007 में ही ऑपरेशन से हटा दी गई थी। इसके बावजूद तब से अब तक उन्होंने कभी भी स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव Duty से मुक्ति के लिए आवेदन नहीं किया है।