नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा और पिछले तीन बार का बकाया महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा।
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का बकाया सन 2021 के जुलाई माह से से बहाल कर दिया जाएगा।
कोविड संकट की वजह से सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की तीन किस्तें रोक ली थीं।
इसका करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में अनुराग ठाकुर ने बताया जब भी भविष्य में 1 जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते की किस्त देने का निर्णय होगा, बाकी तीन किश्तों की भी बहाली हो जाएगी।
वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि महंगाई भत्ते की तीन किश्तें न देने से सरकार ने करीब 37,530।08 करोड़ रुपए बचाए हैं और इससे सरकार को कोरोना के दौरान आर्थिक संकट से निपटने में आसानी हुई है।
गौरतलब है कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 17 फीसदी तक महंगाई भत्ता मिलता है।
यह जुलाई 2019 से ही तय है और जनवरी 2020 में इसमें संशोधन होना था।
लेकिन कोरोना की वजह से इसमें संशोधन भी नहीं हो पाया।
पिछले साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए 4 फीसदी बढ़ाकर 21 फीसदी करने पर मंजूरी दे दी थी, लेकिन इसे अभी लागू नहीं किया जा सका है।